Duration 1:26

पिंडी में बिजली का तार टूटने से बड़ा हादसा टला- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की घटना hindinews

485 watched
0
26
Published 21 Jan 2022

21 जनवरी 2022 शुक्रवार को देवरिया जिला के पिंडी गांव में लगा बिजली का तार पिघलकर तेज विस्फोट के साथ जमीन पर गया गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन वँहा के लोग हमेशा भय के साये में रहते हैं। ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई... आए दिन ग्रामीणों को इसका सामना करना पड़ रहा है। जब बिजली आती है तो यंहा पर लगा केबिल पिघलकर टूटने लगता है। इससे किसी की जान भी जा सकती है। प्रशासन से लगातार कई बार शिकायत के बाद भी इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। यंहा लोगों का सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। आपको बता दें कि दो महीने पहले ही पुराने केबिल को बदल कर नए केबिल लगाए गए थे लेकिन इसकी क़्वालिटी ऐसी है कि बिजली आते ही ये टूटकर गिरने लगता है। सामान्य सड़क से होकर गुजरना भी लोगों के लिए एक जोखिम भरा सफर है। बीते दिनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस केबिल को बदलने की मांग की थी लेकिन यंहा के प्रशासन ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया शायद वो किसी अप्रिय घटना घटने के इंतजार में हैं।

Category

Show more

Comments - 3